सचिव इनम गंभीर ने फिर सुनाई पाकिस्तान को खरी-खरी, कहा हम नए पाक को सुनने आए थे, ये तो पुराने जैसा निकला

ख़बरें अभी तक। संयुक्त राष्ट्र महासभा में पाकिस्तानी विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी द्वारा दिए गए भाषण का भारत ने कड़ा जवाब दिया है। संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी मिशन की पहली सचिव इनम गंभीर ने राइट टू रिप्लाई का प्रयोग करते हुए कहा है, ‘हम नए पाकिस्तान को सुनने आए थे लेकिन हमने जो कुछ सुना वह पुराने पाकिस्तान जैसा लगा।

इनम गंभीर ने कहा कि पाकिस्तान द्वारा भारत पर निराधार आरोप लगाए जा रहे हैं कि नई दिल्ली इस्लामाबाद में आतंकी गतिविधियों को बढ़ावा दे रहा है। कुरैशी ने अपने भाषण में कहा था कि 2014 में पेशावर स्कूल पर हुए आतंकी हमले में भारत का कथित तौर पर हाथ था

कुरैशी के इस वक्तव्य का जवाब देते हुए इनम गंभीर ने कहा, ‘पेशावर के स्‍कूल में आतंकी हमले की भारत ने निंदा की थी। भारतीय संसद के दोनों सदनों ने इस पर दुख जताते हुए मौन रखा था। भारत के सभी स्कूलों ने बच्चों की याद में दो मिनट का मौन रखा था। पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय पेशावर हमले में मारे गए बच्‍चों का अपमान कर रहा है।