टावर पर चढ़ कर किसान ने सुनाई अपनी समस्या

खबरें अभी तक। बागपत में आये दिन लोग अपनी मांग मनवाने के लिए वीरू बने हुए है और आये दिन अपनी समस्याओं के समाधान के लिए टॉवरों पर चढ़कर अधिकारियों से समस्याओं का समाधान करा रहे है ताजा मामला बागपत का है जहां कल एक किसान अपनी जमीन को भूमाफियाओं से कब्जामुक्त कराने की मांग को लेकर टावर पर चढ़ गया था तो वही आज फिर एक ओर किसान आज अपनी फसलो को आवारा घुमन्तु पशुओं से बचाने के लिए टावर पर चढ़ा हुआ है और मौके पर जिले के अधिकारियों को बुलाकर सरकार से फसल बचाने की मांग कर रहा है फिलहाल अधिकारियों के आस्वाशन के बाद किसान को टावर से नीचे उतार लिया है

दरअसल आपको बता दें कि मामला बागपत जिले के बिनोली इलाके का है जहां के जोहड़ी गांव में एक किसान आवारा घुमन्तु पशुओं से परेशान किसान आज कई घण्टो से टावर पर चढ़ा हुआ है और प्रदेश की योगी सरकार से अपनी फसलों को बर्बाद होने से बचाने की मांग कर रहा है ओर मौके पर पहुंची थाना पुलिस व अधिकारी किसान को टावर से नीचे उतरने के लिए काफी प्रयास कर रहे है लेकिन टावर पर चढ़ा किसान डीएम व एसडीएम को ही मौके पर बुलाकर समस्या का निस्तारण कराने की मांग कर रहा है.

फिलहाल जिले के आला अधिकारी मौके पर पहुंच किसान को टावर से नीचे उतरवाने की कोशिश कर रहे है आपको बता दें कल भी बागपत जिले के दोघट थाना इलाके के बामनोली गांव में भूमाफियाओं से अपनी जमीन को कब्जामुक्त कराने की मांग को लेकर एक किसान टावर पर चढ़ गया था ओर मांग पूरी होने पर ही नीचे उतरा था फिलहाल फसलो को आवारा घुमन्तु पशुओं से बचाने की मांग को लेकर टॉवर पर चढ़े किसान को तहसीलदार बड़ौत ने आला अधिकारियों से फोन पर मिले आस्वाशन के बाद समझाकर टावर से नीचे उतार लिया है.