सरकार का कोर्ट में जवाब, करण दलाल को नहीं है किसी का डर

ख़बरें अभी तक। कांग्रेस विधायक करण दलाल की सुरक्षा को लेकर लगाई याचिका पर शुक्रवार को सरकार की तरफ से पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट में जबाव दाखिल किया गया। इस दौरान कोर्ट में सरकार की तरफ से एडवोकेट जनरल बलदेव राज महाजन ने कहा कि कांग्रेस विधायक करण दलाल को सुरक्षा की जरुरत नहीं है।

उन्होने सिरसा में एक कार्यक्रम में जाकर करण दलाल की तरफ से कहे गए शब्दों को कोर्ट के सामने दोहराया। कोर्ट में उन्होने बताया कि करण दलाल ने अभय चौटाला की धमकी के बावजूद सिरसा में जाकर यह कहा कि मैं सिरसा आया हूं, मुझे मार कर दिखाए। ऐसे में साफ है कि करण दलाल को कोई डर नहीं है। हाईकोर्ट में सरकार की तरफ से कहा गया कि किसी भी व्यक्ति को अगर डर होता तो वो कभी चेतावनी देकर नहीं जाता। सरकार ने एक तरीके से करण दलाल को सुरक्षा देने को लेकर साफ इंकार कर दिया है। अब इस मामले में अगली सुनवाई तीन अक्टूबर को होगी।

बता दें कि करण दलाल और अभय चौटाला की हरियाणा विधानसभा में आपसी खींचतान हुई थी. उसी के बाद करण दलाल ने अभय चौटाला पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया था।