रोपवे प्रोजेक्ट को दोनों राज्यों ने दिया ग्रीन सिग्नल

खबरें अभी तक। पंजाब के आनंदपुर साहिब से हिमाचल के नैनादेवी तक बनने वाले रोपवे प्रोजेक्ट को अब दोनों राज्यों ने  ग्रीन सिग्नल दे दिया है जिससे न केवल धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. बता दें कि शक्तिपीठ श्री नैना देवी में हर वर्ष लगभग 25 लाख श्रद्धालु देश विदेश से पंहुचते है. औऱ साथ ही श्रद्धालुओं को भी राहत मिलेगी.

जहां आनंदपुर साहिब गुरूद्धारा सिक्खों के धर्मगुरूओं की तपोस्थली रही है वहीं  मां  नैना देवी का विष्वप्रसिद्ध मंदिर 52 शक्तिपीठों में से एक है.. ऐसे में ये प्रोजेक्ट हिंदुओं और सिक्खों की एकता की भी मिसाल कायम करेगा.

वहीं, कांग्रेस पार्टी के महासचिव रामलाल ठाकुर ने इस प्रोजेक्ट को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उनका कहना है  कि कांग्रेस सरकार के समय से इस प्रोजेक्ट पर कार्य चल रहा था लेकिन मात्र पंजाब की कुछ जमीन इसमें आने से वह पंजाब को 50 प्रतिशत हिस्सा देने का विरोध कर रहे थे और आज भी उनका विरोध रहेगा.