देश में ही नहीं, विदेशों में भी हैं पुलकित महाराज का हल्ला

ख़बरें अभी तक। कई राज्यों में वीआईपी सुविधा पाने वाले कथक गुरु के नाम से मशहुर पुलकित महाराज को दिल्ली पुलिस गिरफ्तार कर चुकी हैं। पुलकित महाराज अपने आप को कला एवं संस्कृति मंत्रालय का सचिव सहित राष्ट्रपति से सम्मानित आध्यात्मिक गुरु बताता हैं। वह फर्जी मेल अथवा लेटर हेड से अपने आगमन की जानकारी जिले के वरिष्ठ अधिकारियों को देता था।

बता दें कि पुलकित महाराज न केवल भारत में बल्कि विदेश में भी कथक गुरु के नाम से मशहूर है। वह एक सेलिब्रिटी डांसर है। एक जांच में पता चला कि पुलकित साहिबाबाद स्थित नृत्य अकादमी में एक साथ 100 शिष्यों को कथक का प्रशिक्षण देता था। प्रशिक्षण के लिए उनसे मोटी रकम वसूल की जाती थी।

पुलकित महाराज देश के प्रधानमंत्री के नाम पर वीआईपी सुविधा हासिल कर चुका है। अब अपराध शाखा यह जांच कर रही है कि उसका वीआईपी सुविधा पाने का उद्देश्य अपने अनुयायियों को झांसा देना होता था अथवा इसकी कोई अन्य वजह थी।