दिग्गज हमेशा बुमराह को ही क्यों बनाते है निशाना, आखिर क्या है कनेक्शन

खबरें अभी तक। टीम इंडिया आजकल साउथ अफ्रीका दौरे पर है. यहां भारतीय टीम तीन टेस्ट मैच, 6 वनडे और तीन टी20 मुकाबलों की सीरीज़ खेलेगी. इस दौरे की ख़ास बात ये भी है कि भारत के होनहार तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह को पहली बार टेस्ट टीम में मौका दिया गया है.केप टाउन टेस्ट से पहले कप्तान विराट कोहली ने बुमराह को टेस्ट कैप सौंपी थी. इसी के साथ बुमराह भारत के लिए खेलने वाले 290वें खिलाड़ी बने. बुमराह इससे पहले 31 वनडे मुकाबलों में 56 विकेट और 32 टी20 में 40 विकेट हासिल कर चुके हैं.

पहला विकेट बना यादगार-

बुमराह ने हालांकी पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में एक ही विकेट लिया लेकिन अहम खिलाड़ी का. वो विकेट किसी और का नहीं बल्कि ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ एबी डिविलियर्स का था. बुमराह ने डिविलियर्स को उस वक्त आउट किया जब वो बेहद तेज़ गति से रन बना रहे थे. डिविलियर्स 65 रन बनाए, जिसमें 11 चौके शामिल थे.

सभी फॉर्मेट में पहला विकेट रहा ख़ास-

बुमराह बस यूं ही कमाल के गेंदबाज़ नहीं हैं. उन्होंने अपने हर डेब्यू मैच में दिग्गजों का शिकार किया है. 2013 में आईपीएल में डेब्यू किया और पहला विकेट विराट कोहली का लिया. 2016 में वनडे में डेब्यू के साथ स्टीवन स्मिथ को आउट किया. उसी साल उन्हें डेविड वॉर्नर के रूप में डेब्यू टी20 विेकेट मिला. और शुक्रवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट डेब्यू में बुमराह का पहला विकेट एबी डिविलियर्स का रहा.