शिवापाल यादव और अखिलेश यादव में बढ़ी दूरियां, अखिलेश की तुलना कौरवों से की

ख़बरें अभी तक। लगता है उत्तर प्रदेश के सबसे बड़े कुनबे में कुछ ठीक नहीं है. पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और उनके चाचा शिवपाल यादव के बीच की लड़ाई भी जग जाहिर है। इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी से अलग होकर समाजवादी सेक्युलर मोर्चा बनाने वाले शिवपाल यादव ने अखिलेश की तुलना अब कौरवों से कर दी है।

अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए शिवपाल ने कहा कि, भीष्म पितामह किसी की भी तरफ से युद्ध लड़ रहे हों लेकिन उनका आशीर्वाद हमेशा पांडवों के साथ था। आपको बता दें कि शिवपाल भीष्म पितामह के तौर पर मुलायम सिंह यादव का नाम लिया और खुद की तुलना पांडवों से की है।

मुलायम का अखिलेश के साथ देने पर शिवपाल ने कहा कि वे हमारे बड़े है. आदरणीय है, उनका प्यार औऱ स्नेह हमारे साथ है.