खुदाई के दौरान कच्चे बर्तन में धातु के सिक्के पाए गए

खबरें अभी तक। बाँदा मर्का थाने के ग्राम काजीटोला का मजरा कबीरपुर गड़रा नदी किनारे सोमवार को बंधी निर्माण के लिए मनरेगा के तहत खुदाई चल रही थी। वहां एक टीले की खोदाई के समय मिट्टी के घड़े में मुगलकालीन अष्टधातु के सिक्के मिलने की चर्चा थी। धन के बटवारे को लेकर मजदूरों के बीच विवाद की स्थिति बन गई थी। सूचना मिलने पर पुलिस ने रात में ही सिक्के पाने वाले मजदूर रामभवन, हीरालाल और उसकी मां चन्द्रकली से पुरे सक्के अपने कब्जे में कर लिया था।

जबकि ग्रामीण सवा किलो वजन तक के सिक्के सौंपा जाना बता रहे थे। जिसको उच्च अधिकारियों ने गंभीरता से लेते हुए ग्राम प्रधान व अन्य ग्रामीणों के सामने पुलिस को सिक्कों की गिनती कराने के निर्देश दिए। दो दर्जन ग्रामीणों के सामने सिक्कों को गिना गया तो पूरे 111 सिक्के पाए गए। जिन्हें एक थैले में बंद कर दिया गया । इस सबंध में चौकी इंचार्ज का कहना था कि यह सिक्के मुगलकालीन लगते हैं। जिनको घिसकर देखने में तांबे जैसे प्रतीत हो रहे हैं। अभी तक पुरातत्व या अन्य कोई भी बड़े अधिकारी मौके पर नहीं आए हैं ।