ऑनलाइन दवा बिक्री के विरोध में आज दवाई विक्रेता रखेंगे दुकाने बंद

ख़बरें अभी तक। दवाईयों के ऑनलाइन मिलने से नाराज देशभर के दवाई विक्रेता ने आज अपनी दुकानें बंद रखने का फैसला लिया है.  ऑनलाइन दवा बिक्री को नियमित करने के सरकार के फैसले से नाराज ऑल इंडिया ऑर्गनाइजेशन ऑफ केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट ने 28 सितंबर यानि आज देशव्यापी बंद का आवाह्न  किया है. सरकार के फैसले से नाराज दवा विक्रेताओं ने कहा है कि ई-फार्मेसी को नियमित करने से उनके बिजनेस पर असर पड़ा है. उन्होंने कहा कि ऑनलाइन दवा बिक्री से दवाओं के दुरुपयोग का जोखिम पैदा हो सकता है.

वहीं ऑनलाइन दवा विक्रेता भी इस हड़ताल को फेल करने के लिए लोगों को फोन और मैसेज के जरिए बता रहे हैं कि 28 सिंतबर को मरीज ऑनलाइन अपनी दवाएं मंगा सकते हैं.

बता दें कि दवा के दाम पर ऑनलाइन पोर्टल 70 फीसदी तक छूट देते हैं जबकि थोक विक्रेताओं की दुकानों पर दस फीसदी छूट मिलती है. लेकिन दुकानदारों का आरोप है कि इससे नकली दवाओं का बाजार बढ़ेगा.