आप नेता ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर जताया कड़ा विरोध, कहा समाज बड़ा, कोर्ट नहीं

ख़बरें अभी तक। एडल्टरी पर आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले को आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नवीन जयहिंद ने कूड़ेदान में डालने लायक बताया है. उन्होंने कहा है कि इस फैसले से अपराध के साथ-साथ एड्स की बीमारी को बढ़ावा मिलेगा. जयहिंद ने कहा कि केंद्र सरकार को इस फैसले के खिलाफ अध्यादेश लाकर इसे निरस्त करना चाहिए.

नवीन जयहिंद ने कटाक्ष करते हुए कहा कि भाजपा के नेता पति-पत्नी को एक दूसरे के प्रति ईमानदार रहने की दुहाही देते हैं. और अब इस फैसले पूरे खेमे में सन्नाटा पसर गया है. उन्होंने कहा कि अब इस फैसले के खिलाफ अध्यादेश लाकर फैसले को निरस्त करना चाहिए. वहीं सुप्रीम कोर्ट को भी अपने इस फैसले पर पुनर्विचार करना चाहिए. बता दें कि इस फैसले के बाद कहीं विरोध तो कहीं सराहनिय करार दिया है. लेकिन कोर्ट के इस फैसले के खिलाफ अब आवाज उठनी शुरू हो गई है.