करणी सेना नहीं छोड़ रही है फिल्म पद्मावत का साथ

खबरें अभी तक। पद्मावती फिल्म रिलीज को लेकर दिक्कतें बढ़ती ही जा रही हैं. करणी सेना के अध्यक्ष महिपाल सिंह मकराना ने वोट पर चोट करने की धमकी दी है. उन्होंने कहा है कि सरकार को फिल्म पर बैन लगा देना चाहिए. आगर ऐसा नहीं हुआ तो 27 जनवरी को चित्तौड़गढ़ किले पर देशभर से लोग इकट्ठा होंगे. विरोध-प्रदर्शन भी होंगे. बता दें, कुछ दिन पहले सेंसर बोर्ड की कमेटी ने 5 बदलावों के साथ फिल्म रिलीज करने की तैयारी की है. फिल्म 1 दिसंबर को अपनी रिलीज डेट पर सिनेमाघरों में नहीं चल पाई थी.

करणी सेना के संरक्षक लोकेन्द्र सिंह कालवी ने कहा,फिल्म को बंद किया जाए या फिर पद्मावती की जगह दूसरा कोई नाम रखें. इतिहास पर बनने वाले फिल्मों के लिए एक कमेटी बनानी चाहिए. करणी सेना ने देशभर के लोगों से चित्तौड़गढ़ में 27 जनवरी को आने का आह्वान किया है. फिल्म को रिलीज नहीं होने देंगे, क्योंकि पद्मावती के इतिहास के साथ छेड़छाड़ की गई है.मैंने करणी सेना के पदाधिकारियों के साथ पद्मावती फिल्म को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की और इस पर बैन लगाने की मांग की है.