आम आदमी पर पड़ी महंगाई की मार, केंद्र सरकार ने 19 वस्तुओं पर बढ़ाई इम्पोर्ट ड्यूटी

ख़बरें अभी तक. सरकार ने पेट्रोल और डीजल के बाद 19 और वस्तुएं महंगी कर दी है.  त्योहारों से ठीक पहले केंद्र सरकार ने कई वस्तुओं पर इम्पोर्ट ड्यूटी बढ़ा दी है.  केंद्र सरकार का ये फैसला कल आधी रात से ही लागू हो गया है. 19 वस्तुओं की इस सूची में जेट ईंधन, एयर कंडीशनर और रेफ्रिजरेटर भी शामिल है.

जानिए कौन-कौन सी चीजे महंगी हुई है

 

                        वस्तु      इम्पोर्ट ड्यूटी
 एसी      20 प्रतिशत
 रेफ्रिजरेटर      20 प्रतिशत
वॉशिंग मशीन      20 प्रतिशत
 कम्प्रेसर      10 प्रतिशत
 स्पीकर      15 प्रतिशत
 फुटवियर      25 प्रतिशत
 रेडियल कार टायर      15 प्रतिशत
तराशे और पालिश किए गए, सेमी प्रोसेस्ड और प्रयोगशाला में बनाए गए रंगीन रत्न      7.5 प्रतिशत
जूलरी, सुनार, चांदी बर्तन बनाने वालों के सामान पर      20 प्रतिशत
बाथरूम प्रोडक्ट्स, पैकिंग सामग्री, मेज़ का सामान, रसोई के सामान, ऑफिस स्टेशनरी, सजावट वाली शीट, मनका, चूड़ियां, ट्रंक, सूटकेस और यात्रा बैग      15 प्रतिशत
विमान ईंधन      5 प्रतिशत