मऊ जिले में एक प्राइवेट बस ने स्कूली ऑटो में मारी टक्कर

ख़बरें अभी तक। जानकारी के अनुसार पुरा मामला हलधरपुर थाने के डीडी पब्लिक स्कूल के महुवा विजयगढ मोङ का हैं। जहां पर स्कूल की ऑटों छात्रों को लेकर स्कूल में प्रवेश करने ही वाली थी कि एक तेज रफ्तार से आ रही निजी बस ने आटों में टक्कर मार दिया। इस टक्कर में आटों में सवार सभी बच्चें घायल हो गए। जिनमें से 09 बच्चों को सामुदायकि स्वास्थय केन्द्र रतनपुरा में भर्ती कराया गया।

जबकि तीन गंभीर रुप से घायल बच्चों को इलाज के लिए जनपद मुख्यालय स्थित प्रकाश हास्पिटल के ट्रामा सेन्टर में भर्ती कराया गया हैं। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर डीएम प्रकाश बिन्दू और एसपी ललित कुमार सिहं ने पहुंच कर घायल बच्चों का हाल जाना हैं। वहीं घटना के बाद घटना स्थल पर आक्रोशित ग्रामिणो ने चक्काजाम कर दिया हैं। पुलिस उनकों समझाने में जुटी हुई है।