महंगा होगा अब टीवी देखना, डीटीएच ऑपरेटर्स बढ़ाने जा रहे है फीस

ख़बरें अभी तक। अब देश में टीवी चैनलों को देखना महंगा होने जा रहा है। अब चैनलों ने बेसिक टैरिफ कैप के तहत अपने चैनलों को केबल और डीटीएच ऑपरेटर को नहीं देने का फैसला किया है। इस मामले में एक नया टेरिफ आर्डर जारी करके चैनलों की फ्री टू एयर सर्विस को रोक दिया गया है। इससे अब टीवी का बेसिक पैकेज भी देखने के लिए लोगों को कम से कम 300 रुपये ज्यादा खर्च करने पड़ेंगे। हालांकि यह नियम दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) के आदेश के विपरीत है।

बता दें कि ट्राई ने 27 दिसंबर तक सभी डीटीएच कंपनियों को 130 रुपए में 100 चैनल दिखाने का आदेश जारी किया था। इसमें वो चैनल भी शामिल थे, जिनको देश भर में सबसे ज्यादा देखा जाता है। ट्राई के इस आदेश को स्टार इंडिया ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दे रखी है। लेकिन इस बीच अन्य प्रमुख नेटवर्क जैसे कि सोनी, जी, वॉयकॉम 18 और स्टार ने अपने सभी फ्री-टू-एयर चैनलों को पे चैनल में तब्दील कर दिया है। ट्राई ने 100 चैनलों को बेसिक पैकेज में शामिल करने का फैसला किया था। लेकिन अब कंपनियों ने कहा है कि वो अपने फ्री-टू-एयर चैनलों को पे चैनल में तब्दील कर दिया है। इसके पीछे कंपनियों ने तर्क दिया है कि वो अपनी रेवेन्यू को बढ़ाना चाहते हैं।