पंजाब पुलिस ने महिला को गाड़ी की छत पर बांध लगाए चक्कर

खबरें अभी तक। पंजाब के अमृतसर जिले में पुलिस का अमानवीय चेहरा सामने आया है. यहां पुलिस ने चविंडा देवी इलाके में एक महिला को अपनी गाड़ी की छत पर बांध दिया और उसे पूरे इलाके में घुमाते रहे. जब महिला को बचाने के लिए लोग इकठ्ठा हुए तो वो उसे बीच रास्ते में फेंक कर वहां से भाग निकले.

जानकारी के मुताबिक पुलिस अधिकारी एक मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए पहुंची थी. जब आरोपी घर पर नहीं मिला तो पुलिस ने उसकी पत्नी को पकड़ कर गाड़ी की छत पर बांध दिया. इसके बाद पुलिस  इलाके के चक्कर लगाने लगी. जब आसपास के लोग वहां पहुंचे तो महिला को बीच सड़क पर फेंक पुलिसकर्मी वहां से रवाना हो गए.

इस मामले में अमृतसर के डीएसपी का कहना है कि पिछले साल एक मुकद्दमा दर्ज हुआ था. इस संबंध में क्राइम ब्रांच वाले अमृतसर से चविंडा देवी के लिए निकले थे. वहां जो हुआ उसकी सूचना हमें स्थानीय लोगों ने दी. हम मौके पर पहुंचे और लोगों ने हमें वीडियो दिखाई की किस तरह वो लड़की को गाड़ी की छत पर बांध कर ले गए. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही इसकी सच्चाई सामने आएगी.