शहर में बढ़ते ट्रैफिक को लेकर जिला उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई बैठक

खबरें अभी तक। साइबरसिटी गुरुग्राम के लघु सचिवालय में शहर की समस्याओं को लेकर मासिक बैठक हुई. इस बैठक में सभी विभाग के अधिकारी शामिल हुए. आपको बता दें कि शहर की सड़कों पर ट्राफिक का दबाव लगातार बढ़ रहा है, ऐसे में सड़क सुरक्षा समेत कई मुद्दों पर चर्चा कर ट्रैफिक की समस्यों को खत्म करने की कोशिश की जा रही है. ये बैठक महीने में एक बार की जाती थी लेकिन अब इसे सप्ताह में एक बार करने का फैसला लिया गया है. साथ ही स्कूल बस कमर्शियल वाहनों को लेकर भी नई गाइडलाइन बनाने की बात की गई है.

गुरुग्राम की ट्रैफिक समस्याओं के लेकर हुई बैठक से समस्याओं पर कितना असर पड़ता है ये तो वक्त ही बताएगा लेकिन जिस तरह से ट्रैफिक समेत तमाम समस्याओं को लेकर चर्चा और एक्शन की बात की गई है उससे साफ लगता है कि जिला प्रशासन समस्याओं को लेकर सजग है.