आधार कार्ड की अनिवार्यता को लेकर सुप्रीम कोर्ट आज देगा बड़ा फैसला

ख़बरें अभी तक। सुप्रीम कोर्ट आज आधार कार्ड की वैधता को लेकर सुनवाई करेगा. कोर्ट में आधार की वैधता को लेकर डाली गई याचिकाओं पर पांच जजों की संविधान पीठ फैसला करेगी. आज कोर्ट ये तय करेगा कि आधार निजता के मौलिक अधिकार का उल्लंघन करता है या नहीं.

मामले की सुनवाई चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा की अगुवाई में पांच सदस्यीय संविधान पीठ करेगी. बता दें कि इस मामले की सुनवाई जनवरी में शुरू हुई थी, जो कि करीब 38 दिन तक चली थी.  इस मामले में सभी पक्षों की सुनवाई कर 10 मई को फैसला सुरक्षित रख लिया गया था.

याचिकाकर्ताओं का कहना है कि आधार कार्ड से आम जीवन प्रभावित हुआ है, ऐसे में इसकी अनिवार्यता को खत्म कर देना चाहिए. वहीं केंद्र सरकार ने इसे अनिवार्य रखने के लिए सुप्रीम कोर्ट में कई दलीलें दी हैं. हालांकि कोर्ट ने इस मामले पर सुनवाई करते हुए कहा था कि सरकार आधार को अनिवार्य करने के लिए नागरिकों को बाध्य नहीं कर सकती.