हिमाचल में तीन दिन से हो रही भारी बारिश से लोगों को मिली राहत

ख़बरें अभी तक। हिमाचल प्रदेश में पिछले तीन दिन से लगातार हो रही भारी बारिश अब थम गई है। मंगलवार को हल्की धूप निकलने से लोगों को बड़ी राहत मिली। हालांकि, मौसम विभाग ने बुधवार तक बारिश की संभावना जताई है, लेकिन भारी बारिश की आशंका नहीं है।

राज्य में बारिश से अभी तक 6 लोगों की मौत हो चुकी है। 378 से ज्यादा सड़कें बंद हैं। इनमें से 167 सड़कों पर ट्रैफिक को मंगलवार तक बहाल कर दिए जाने की संभावना है। मौसम विभाग ने कहा है कि राज्य में 27 सितंबर से मौसम बिल्कुल साफ हो जाएगा।