दागी छवि के नेताओं के चुनाव ना लड़ने पर सुप्रीम कोर्ट का आया बड़ा फैसला

ख़बरें अभी तक। दागी छवि के नेता और गंभीर आपराध के दर्ज मामलों के आरोपियों के चुनाव लड़ने पर रोक लगाने वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने अपना बड़ा फैसला सुना दिया है. न्यायालय ने अपने फैसले में केवल चार्जशीट के आधार पर दागी नेताओं के चुनाव लड़ने पर रोक से इंकार कर दिया है.

कोर्ट के द्वारा एक बड़ा फैसला सुनाने के बाद साफ हो गया है कि दागी नेता अभी भी चुनाव लड़ सकते हैं. सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि आम जनता को अपने नेताओं के विषय में पूरी जानकारी होना आवश्यक है. न्यायालय का आगे कहना है कि, प्रत्येक नेता को अपने आपराधिक रिकॉर्ड की जानकारी चुनाव लड़ने से पहले चुनाव आयोग को देना होगा और इस पर संसद को कानून बनाना चाहिए.