भारी बारिश के कारण इनेलो की गोहाना रैली हुई स्थगित, जानिए अब कब होगी रैली

ख़बरें अभी तक। 25 सिंतबर यानि आज गोहाना में होने वाली ताऊ देवीलाल की जयंती पर इनेलो की सम्मान रैली भारी बारिश के चलते स्थगित हो चुकी है. यह रैली अब 7 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी। बता दें कि इनेलो ने ऐलान किया था कि 25 सितंबर को सम्मान दिवस के रूप में चौ. देवीलाल का जन्म दिन सोनीपत के गोहाना में मनाया जाएगा। लेकिन बारिश होने कारण रैली स्थल पर पानी भर चुका है, इस वजह से रैली स्थगित कर दी गई है। अब रैली का आयोजन अब 07 अक्तूबर को किया जाएगा।

इसकी जानकारी नेता प्रतिपक्ष अभय सिंह चौटाला ने दी थी. उन्होंने कहा कि गोहाना में इनेलो पार्टी की होने वाली रैली कुछ समय के लिए स्थगित की जा रही है, क्योंकि कई दिन से चल रही तेज बरसात के कारण इस रैली को समय पर करना मुमकिन नहीं है। उन्होंने बताया कि जो 300 एकड़ जगह में इस रैली को किया जाना था, वहां काफी भारी मात्रा में पानी भर चुका है, जिसके बाद वहां आने वाले लोगों का रैली के दौरान काफी परेशानी हो सकती है। इस कारण से इस रैली को आने वाली 7 अक्टूबर को एक बार फिर से तय किया गया है।