प्रदेश राजस्व विभाग में स्वतंत्रता सेनानी परिवारों का रिकॉर्ड दर्ज करने के लिए की बैठक

खबरें अभी तक।  आज कालिया की अध्यक्षता में pwd रेस्ट हाउस में स्वतंत्रता सेनानी आश्रित कल्याण संघ की बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक में प्रदेश सरकार से मांग की गई कि प्रदेश राजस्व विभाग में स्वतंत्रता सेनानी परिवारों का रिकॉर्ड दर्ज किया जाए.  ताकि समय पर इन परिवारों से संबंधित हर ब्यौरा उपलब्ध हो सके.

युवा पीढ़ी को भी देश की आजादी में गदाअहम योन रखने वाले इन त्रता सेस्वतंनानियों की जानकारी हो. बैठक में प्रस्ताव पास कर सरकार से मांग की गई कि हर स्वतंत्रता सेनानी का गांव के बाहर स्मारक या गेट बनाया जाए और उनकी प्रतिमा भी वहां स्थापित की जाए. अध्यक्ष पुरुषोत्तम कालिया ने बताया कि जल्द ही नई  सरकार से मिलकर संघ अपनी लंबित मांगों को रखेगा ताकि स्वतत्रंता सेनानी परिवार के सदस्यों की समस्याएं हल हो सके.