नरेन्द्र सिंह की शहादत का कर्ज चुकाए सरकार-हुड्डा

 खबरें अभी तक । पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा यहां थाना कलां गांव में शहीद नरेंद्र सिंह के घर सांत्वना देने के लिए पहुंचे थे। इन्होनें कहा कि सब्र बहुत हो चुका है, अब केंद्र सरकार आंतकवादियों को ईंट का जवाब पत्थर से दें । उन्होंने कहा कि कश्मीर में बढ़ता आतंकवाद देश के लिए नासूर बन गया है। इसमें शांति वार्ता का कोई विकल्प नहीं बचा है। हाल यह है कि एक ही दिन में आतंकियों से डर से 40 पुलिस जवानों ने नौकरी छोड़ दी। अब केवल बयानबाजी न करके भाजपा सरकार कुछ ठोस कदम उठाए। इन्होंने कहा कि चुनाव से पहले तो भाजपा सरकार ने लंबे-चौडे दावे किए थे और आतंकवाद को लेकर आर-पार करने तक की बात कही थी। लेकिन पिछले चार सालों में जिस तरह की बर्बरता हमारे सैनिकों के साथ बरती गई है, वह शर्मनाक है। शहादत को इस देश में महज मुद्दा बनाकर पार्टियां वोट बैंक का काम रहीं हैं , इसी बात बार तंज करते हुए हुड्डा ने आतंकवाद को भी देश में राजनीति रंग का ही केंद्र बताया।

उन्होंने कहा कि सरकार को चाहिए कि अब बयानबाजी और जुमलों को छोड़कर ठोस कारवाई करकर और दुश्मन को करारा जवाब देना चाहिए, ताकि इन शहीदों की शहादत सफल हो सके। उन्होंने कहा कि आतंक की वजह से कश्मीर के हालात दिनोंदिन बदत्तर होते जा रहे हैं और केंद्र सरकार मौन साधे बैठी है। उन्होंने शहीद नरेंद्र सिंह की शहादत को नमन करते हुए कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार को तुंरत नियमों में बदलाव करके नरेंद्र सिंह को शहीद का दर्जा देना चाहिए।

उन्होंने कहा कि जो बर्बरता उनके साथ हुई है, वो शहादत की श्रेणी में आती है। उन्होंने सरकार से मांग की नरेंद्र सिंह के दोनों बेटों को नौकरी दी जाए और परिवार को उपयुक्त आर्थिक सहायता सरकार दे, ताकि परिवार का गुजर-बसर हो सके। यह परिवार बेहद साधारण है और इसके लिए सरकार को भरपूर मदद करनी चाहिए। इस मौके पर उनके साथ कई और नेता मौजूद रहें।