प्रधानमंत्री जन अारोग्य योजना का शुभारंभ, लाखों लोगो को मिलेगा लाभ

खबरें अभी तक। हिमाचल के बस्ती में प्रधानमंत्री जन अरोग्य योजना का केन्द्रीय वित्त राज्यमंत्री ने शुभारम्भ किया. इस योजना से बस्ती जिले के 1.6 लाख लोग लाभानवित होंगे. वित्त मंत्री ने कहा की इस योजना को अच्छे से चलाने के लिए प्राइवेट डाक्टरों औऱ अस्पतालों को जोड़ा गया है.  जिससे मरीजों को इस योजना का पूरा लाभ मिल सके.

इस के अलावा डाक्टरों की कमी को दूर करने के लिए प्रधानमंत्री ने देश को 84 नए मेडिकल कॉलेज दिए है..यूपी को दो एम्स दिए गए हैं, वही राफेल डील पर मंत्री ने कहा की जेपीसी संसद बनाती है. हमें जेपीसी बनाने की कोई आवश्यक्ता नहीं है, जेपीसी के माध्यम से विपक्ष पाकिस्तान औऱ चीन की मदद करना चाहता है.