भारत VS पाकिस्तान मुकाबला आज शाम 5 बजे

खबरें अभी तक। एशिया कप 2018 के सुपर फोर मुकाबले का तीसरा मैच आज भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा. ये मुकाबला भारतीय समय के अनुसार शाम 5 बजे से शुरू होगा. ट्राफी के लीग मुकाबले में जब भारत और पाकिस्तान में भिड़ंत हुई तो भारत ने पाक को 8 विकेट से हरा दिया था. और उसके बाद भारतीय टीम के हौसले काफी बुलंद हैं. 19 सितंबर को खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान के दो बल्लेबाज बाबर आजम और सोएब मलिक ही भारतीय गेंदबाजों के आगे कुछ देर टिक पाए थे.

आजम ने 47 और मलिक ने 43 रनों का योगदान दिया था. और पाकिस्तान की पूरी टीम 43.1 ओवर में 162 रनों पर सिमट गई. इसके बाद भारत ने 163 रनों के लक्ष्य को 29 ओवर में मात्र दो विकेट खोकर हासिल कर लिया. भारत की ओर से कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार 52 और धवन ने शानदार 46 रन बनाए थे. इसके बाद भी भारत की जीत का सिलसिला जारी रहा. भारत ने अगले ही मैच में बांग्लादेश को भी 173 रनों पर समेट दिया. और 7 विकेट से जीत हासिल किया. अब देखना ये है कि क्या भारत अपनी जीत की सिलसिला जारी रख पाएगा.