सीएम योगी गोरखपुर से ‘आयुष्मान भारत’ की करंगे शुरुआत

खबरें अभी तक। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की शुरुआत आज यूपी में भी होगी. प्रधानमंत्री इस योजना की शुरूआत झारखंड के रांची से करेंगे, तो सीएम योगी इस योजना की शुरूआत बीआरडी मेडिकल कालेज से करेंगे. बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की महत्वकांक्षी आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की शुरूआत आज हो रही है।

पीएम रांची से योजना की शुरूआत करेंगे। केन्द्र सरकार की ये योजना गरीब परिवारों को प्राइवेट अस्पतालों में फ्री इलाज दिलाने की है. इस योजना में गरीब परिवारों को प्राइवेअट अस्पताल में पांच लाख रुपए तक का फ्री इलाज मिलेगा. सूबे में इस योजना की शुरूआत सीएम योगी आदित्यनाथ बीआरडी मेडिकल कालेज से करेंगे।

बीआरडी में बैठकर सीएम योगी आदित्यनाथ सवा घंटे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का भाषण सुनेंगे। उसके बाद सीएम बीआरडी में लाभार्थियों को कार्ड बांटेंगे।