अनुसूचित जाति के लोगों को मुख्यमंत्री का तोहफा

खबरें अभी तक। कई सालों से कोर्ट में चल रहे मामले के कारण नहीं मिल पा रहे थे, 237 गरीब परिवारों को उनकी जमीन कोर्ट के फैंसले के बाद 237 परिवार हुए थे अपने घरों से बेदखल। मुख्यमंत्री हरियाणा ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत योजना बनाकर 237 गरीब परिवारों को सेक्टर16 में बाल्मीकि बस्ती के पास दिए 50-50 गज के उन बेघर लोगों को प्लाट। मुख्यमंत्री ने भूमि पूजन के कार्यक्रम में की शिरकत की और वही पर पौधा रोपन भी किया और इसके बाद ही दून वैली कॉलेज में सफाई कर्मचारियों के साथ मुलाकात की और उनसे बातचीत की।

वहीं मीडिया से बातचीत में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि पिछले लंबे समय से किसी मामले को लेकर कोर्ट में इनका केस चल रहा था और कोर्ट के निर्णय के कारण इन्हें इनके मकानों से बेदखल कर दिया गया था जिसके बाद हमने इन्हें आज यहा प्लाट आलोट करवाये हैं. सरकार ने इनकी सहायता की है और इसमें कुछ पैसे यह लोग अपने आप देगें. वही मुख्यमंत्री ने कहा कि आज प्रदेश में आयुषमान भारत योजना का शुभारंभ किया जा रहा है आज प्रधानमंत्री इसकी शुरुआत कर रहे है इस योजना का मकसद है कि गरीब तबके के लोगो को 5 लाख का सालाना मुफ्त इलाज मिल सके और 10 करोड़ लोगों को इस योजना का फायदा होगा।