ओलम्पिक गेम्स के ओपनिंग कार्यक्रम में पहुंचे वित्तमंत्री ने मंच पर उठाया तीन तलाक का मुद्दा

खबरें अभी तक । रोहतक राजीव गांधी खेल स्टेडियम मे फोर्थ स्टूडेंट्स ओलम्पिक गेम्स के ओपनिंग कार्यक्रम में वित्तमंत्री कैप्टन अभिमन्यु पहुंचे. जहां पर उन्होंने तीन तलाक के बिल पर सहयोग ना करने को लेकर कटाक्ष करते हुए कहा. कांग्रेस 70 सालों से अल्प संख्यकवाद के नाम अपनी वोट बैंक की राजनीति और समाज बांटने की निति से उभर नहीं पाई है.और कहा पाकिस्तान ने 1961 में तीन तलाक पर 60 साल पहले बैन लगा दिया था.

अब ये बिल लोकसभा से पास हो चुका है और राज्य सभा में कांग्रेस सहयोग नहीं कर रही जिसकी वजह से बिल अटक गया हैं। वहीं हुड्डा और तंवर की यात्राओं पर अभिमन्यु का कहना है कि दोनों को देश के कोने कोने मै जाकर देखना चाहिए. ताकि ये पता लगे कि प्रदेश में विकास कैसे होता है. जब ये जायेंगे और समान विकास देखेंगे तो उन्हें आत्मग्लानी होगी.