स्वास्थ्य सुरक्षा देने वाली योजना का शुभारंभ करेंगे पीएम मोदी

ख़बरें अभी तक। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज झारखंड की राजधानी रांची  में पहुचें हैं। इसी के साथ आज पीएम झारखंड में स्वास्थ्य सुरक्षा देने वाली ‘आयुष्मान भारत योजना’ का शुभारंभ  करेंगे। बता दें कि इस योजना का नाम बदलकर प्रधानमंत्री जन आरोग्य अभियान कर दिया गया हैं। इस योजना का लाभ देश के कुल 10.74 करोड़ परिवारों को मिलेगा।

इस योजना के अतंर्गत प्रत्येक परिवार को सालाना पांच लाख रुपये तक की बीमा प्रदान होगी। इस योजना के भागीदार लोग निजी सरकारी अस्पतालों में इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।  इस योजना लाभ का सबसे ज्यादा यूपी और बिहार की जनता को मिलेगा। प्रधानमंत्री के साथ केंद्रीय मंत्री भी अपने चुनाव क्षेत्र में इस योजना की शुरुआत करेंगे। योगी आदित्यनाथ गोरखपुर, नीतीश कुमार पटना, पीयूष गोयल गुरुग्राम और नीतिन गडकरी नागपुर में इस योजना को लागू करेगें।

बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री इस योजना का शुभारंभ तो आज यानि 23 सितंबर को कर रहें हैं। लेकीन ये योजना 25 सितंबर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती से लागू होगी।