क्या खेल रत्न पुरस्कार होगा बजरंग पुनिया के नाम?

 

खबरें अभी तक ।  खेल रत्न अवॉर्ड में नाम ना आने से एशियन चैंपियन पहलवान बजरंग पुनिया कोर्ट जाने का ऐलान कर रहे थे। हालांकि अब उन्होंने कोर्ट ना जाने की बात कही है। पहलवान बजरंग पूनिया की नाराजगी को कुछ हद तक दूर करने की कोशिश खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर ने की है। राठौर ने ये भरोसा दिया है की खेल रत्न में उनके नामंकन के इस फैसले पर पुर्नविचार किया जाएगा।अब बजरंग पूनिया का कहना है कि उनके और विनेश फौगाट के सबसे ज्यादा प्वॉइंट्स हैं, लेकिन फिर भी उन्हें खेल रत्न अवॉर्ड से दरकिनार कर दिया गया है। क्या ये सरकार का सही फैसला है? बजरंग पूनिया के कोर्ट ना जाने की दूसरी वजह यह भी है कि वो अभी वर्ल्ड चैंपियनशिप की तैयारी कर रहे हैं, इसलिए अदालत के चक्कर लगाने की बजाय अपने खेल पर फोकस करना चाहते हैं। फिलहाल उन्होंने अदालत ना जाने का फैसला करते हुए खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर से मुलाकात कर उनके ऊपर छोड़ दिया है । अब जो वो फैसला करेंगे वही उनके लिए ठीक है। अब देखना ये है की क्या राठौर बजरंग के हित में फैसला ले पांएंगे?