दिल्ली,चंडीगढ़ के बाद अब हरियाणा में भी महिलाओं को हेलमैट पहनना होगा अनिवार्य

ख़बरें अभी तक। पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट द्वारा महिलाओं को हेलमेट पहनने के लिए आदेश जारी किए थे और इन्हीं आदेशों की पालना करते हुए हरियाणा सरकार ने राज्य में महिलाओं के लिए हेलमेट पहनने की अनिवार्यता कर दी है। हरियाणा का परिवहन विभाग सभी जिलों में जल्द ही लिखित आदेश जारी करेगा।

परिवहन विभाग के सचिव धनपत सिंह ने बताया कि सेंट्रल व्हीकल एक्ट में महिलाओं के लिए पहले से ही हेलमेट पहनने का प्रावधान है पर अब इन नियमों को सख्ती से लागू किया जाएगा। नियम का उल्लघंन करने पर महिलाओं को चालान के साथ जुर्माना भी देना पड सकता है। हरियाणा में लगातार ट्रैफिक नियमों का पालन ना करने से कई भयंकर हादसे सामने आए हैं, जिनको देखते हुए सुरक्षा की दृष्टि से हेलमेट पहनने के नियम से सकारात्मक परिणाम प्राप्त होंगें।