चंडीगढ़ में होगी हरियाणा कैबिनेट की बैठक, पेट्रोल-डीजल के दामों पर हो सकती है चर्चा

ख़बरें अभी तक। हरियाणा कैबिनेट की बैठक चंडीगढ़ में 25 सितंबर को होगी। इस बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर करेंगे वहीं बैठक में कैबिनेट के सभी मंत्री और अधिकारी मौजूद रहेंगे। माना जा रहा है कि इस बैठक में भी कर्मचारियों के मुद्दों के अलावा प्रदेश में पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर इस बैठक में चर्चा हो सकती है।

हरियाणा में अलग-अलग सरकारी योजनाओं को अमलीजामा कैसे पहनाया जाए और कैसे सभी घोषणाओं को पूरा किया जाए व जिन घोषणाओं पर काम चल रहा है उनको कैसे जल्द से जल्द पूरा किया जाए इस पर भी चर्चा संभव है। इसके अलावा दो अक्टूबर से हरियाणा में गांधी जयंती को लेकर अलग-अलग प्रकार से हरियाणा सरकार की तरफ से कार्यक्रम होने हैं और विधायकों और माननीयों को फील्ड में उतारने की तैयारियों पर भी चर्चा संभव है।

एक नवंबर को करनाल में होने वाली महारैली को लेकर कैबिनेट की बैठक में चर्चा हो सकती है। रैली की तैयारियों और मुख्य अतिथियों को लेकर भी बैठक में चर्चा संभव है।