गोण्डा के एक प्रतिष्ठित स्कूल में छात्र की मौत

ख़बरें अभी तक। गोण्डा के एक प्रतिष्ठित स्कूल परिसर में छात्र की मौत से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. छात्र का नाम आदित्य पाठक था जो 11वीं क्लास में पढ़ता था। शहर के प्रतिष्ठित फातिमा स्कूल का 11वीं का छात्र आदित्य पाठक एथलीट के तौर पर स्पोर्ट्स डे की तैयारी कर रहा था और ट्रायल के दौरान ट्रैक पर गिरकर छात्र बेहोश हो गया. बेहोशी की हालत में छात्र को नजदीकी निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां चेकअप के बाद डॉक्टरों ने छात्र को मृत घोषित कर दिया। स्कूल में घटी यह घटना स्कूल परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी।

स्कूल परिसर में खुशियों का माहौल उस समय मातम में बदल गया जब आदित्य पाठक नाम का एक छात्र एथिलीट ट्रायल देते हुए दौड़ते हुए ट्रैक पर गिर बेहोश हो गया. बेहोश छात्र को मौके पर मौजूद छात्रों ने स्कूल के सामने एक निजी अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने छात्र का चेकअप कर बताया कि छात्र की मौत हो चुकी है। स्कूल प्रशासन ने इसकी सूचना परिजनों व पुलिस को दी. सूचना मिलते ही छात्र के परिजनो में कोहराम मच गया। वहीं मौके पर पहुंच पुलिस जांच में जुट गई है और छात्र के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है