LIC के नाम पर साढ़े आठ लाख रूपए की धोखाधड़ी का मामला

ख़बरें अभी तक। साइबरसिटी गुरुग्राम के न्यू कॉलोनी थाना में एलआईसी के नाम पर साढ़े आठ लाख रूपए की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है.पुलिस के मुताबिक मदनपुरी में रहने वाले एक शख्स ने पुलिस को दी लिखित शिकायत में आरोप लगाया है कि एक व्यक्ति ने आरबीआई यानी रिजर्व बैंक अफ इंडिया का आधिकारी बनकर फोन किया और एलआईसी में की गई इंवेस्टमेंट के बारे में पूछा जिसके बाद तीन और लोग मिलने आए और करीब साढ़े आठ लाख रूपए का इंवेस्टमेंट कराया.

आरोप है कि जब पीड़ित एलआईसी के दफ्तर पहुंचा तो पता चला कि उसके साथ धोखाधड़ी हुई है.पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने सतीश तिवारी, अशोक कुमार, अनिल शर्मा  और महेश कुमार  के खिलाफ आईपीसी की धारा 420 और 406 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है फिलहाल इस मामले में किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है.

साइबरसिटी में फ्रॉड के रोजाना आधा दर्जन मामले सामने आते है लेकिन हैरानी की बात तो ये है कि कानूनी लचिलता के कारण ऐसे मामले दर्ज तो होते है लेकिन उन पर कोई ठोस कारर्वाई नहीं होती.ऐसे में धोखाधड़ी का गोरखधंधा करने वाले भोले भाले लोगों को लालच के मायाजाल में फंसा कर उनके साथ ठगी करते है. ऐसे में आऱोपियों की गिरफ्तारी के बाद ही पता चलेगा कि इस गिरोह में कितने लोग शामिल है और अब तक कितने की ठगी ये लोग कर चुके है.