गुरुग्राम सदर बाजार के व्यापारी उतरे सड़कों पर

खबरें अभी तक। दिल्ली से सटे साइबर सिटी गुरुग्राम के सदर बाजार के व्यापारी इन दिनों सड़क पर नजर आ रहे हैं दरअसल सदर बाजार के व्यापारियों को गुरुग्राम नगर निगम द्वारा नोटिस भेजा गया है और 15 दिन में दुकान खाली कर कहीं और शिफ्ट होने को नोटिस में कहा गया है ये सभी वयापारी गुरुग्राम के सदर बाजार के व्यापारी है जिनकी दुकानों का तोड़ने के नोटिस गुरुग्राम नगर निगम ने भेजा है |

दरअसल सदर बाजार के आसपास लगने वाले जाम से निजात दिलाने के लिए हरियाणा सरकार जहां पर यह दुकानें बनी है वंहा पर एक फ्लाइओवर और एक अंडरपास बनाना चाहती है जिसमें सबसे सरकारी की नजर में ये दुकानें सबसे बड़ी अड़चन बनी हुई है इसलिए इन्हें 20 सितम्बर तक खाली करने के नोटिस भेजे गए है | व्यापारियों का आरोप है कि उन्हें यहा से ह्स्तान्र्तित होने में दिक्कत नही है परन्तु विरोध की मुख्य वजह बिना वैकल्पिक व्यवस्था के इन्हें जबरदस्ती हटाया जा रहा है |

हम आपको बता दे कि ये पक्की दुकाने तकरीबन 41 साल पुरानी है जबकि इससे पहले यहा पर खोखे हुआ करते थे जो कि सन 1947  से मौजूद थे | इंनदुकानो के जरिये 250 परिवारों का घर चलता है पिछले और पिछले 7 दशको से यह व्यपारी अपनी दुकानों को यहां पर जमा कर बैठे हैं और काफी बड़ा ग्राहक तबका इनकी की दुकानों पर आ कर सालो से सामान खरीद रहा है |

व्यापारियों की माने तो नगर निगम के इस फैसले के बाद परेशान होकर दर-दर भटक रहा है जिनमें से कुछ व्यापारियों का कहना है कि अगर नगर निगम नोटिस को वापस नहीं लेता है तो इसका विरोध करेंगे अगर उसके बाद भी उनकी सुनवाई नहीं हुई तो उनके पास मरने के सिवा कोई दूसरा नहीं बचेगा |