3 बैंकों का होगा विलय, बनेगा देश का तीसरा सबसे बड़ा बैंक

खबरें अभी तक। मोदी सरकार ने अहम फैसला लेते हुए देना बैंक, विजया बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा के विलय की घोषणा की है। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि इससे बैंक और मजबूत होंगे और उनकी कर्ज देने की क्षमता बढ़ेगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा, ‘विलय के बाद अस्तित्व में आनीवाली इकाई बैंकिंग गतिविधियां बढ़ाएंगी।’ एसबीआई की तरह विलय से तीनों बैंकों के कर्मचारियों की मौजूदा सेवा शर्तों पर कोई प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ेगा। विलय से नए बैंक का कुल बिजनेस 14 लाख 82 हजार 422 करोड़ रुपये का हो जाएगा।

वहीं, वित्तीय सेवा सचिव राजीव कुमार ने कहा कि इस विलय से परिचालन दक्षता और ग्राहकों की मिलने वाली सेवा बेहतर होगी। उन्होंने कहा कि विलय के बाद अस्तितव में आनेवाला बैंक तीसरा सबसे बड़ा बैंक होगा पैमाने की मितव्ययिता के साथ मजबूत प्रतिस्पर्धी होगा।

 

राजीव कुमार ने तीनों बैंकों के विलय से होनेवाले फायदे भी गिनाए। उन्होंने एक ट्वीट में ग्रैफिक्स शेयर किया, जिसमें कहा गया है-

-विलय से बना नया बैंक देश का तीसरा सबसे बड़ा बैंक होगा।

-आर्थिक पैमानों पर यह मजबूत प्रतिस्पर्धी बैंक होगा।

-इसमें तीनों बैंकों के नेटवर्क्स एक हो जाएंगे, डिपॉजिट्स पर लागत कम होगी और सब्सिडियरीज में सामंजस्य होगा।

-इससे ग्राहकों की संख्या, बाजार तक पहुंच और संचालन कौशल में वृद्धि होगी। साथ ही, ग्राहकों को ज्यादा प्रॉडक्ट्स और बेहतर सेवा ऑफर किए जा सकेंगे।

-विलय के बाद भी तीनों बैंकों के एंप्लॉयीज के हितों का संरक्षण किया जाएगा।

-बैंकों की ब्रैंड इक्विटी सुरक्षित रहेगी।

-तीनों बैंकों को फिनैकल सीबीएस प्लैटफॉर्म पर लाया जाएगा।

-नए बैंक को पूंजी दी जाएगी।