अब तो सरकार ने भी माना, पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों से जनता हो रही परेशान

ख़बरें अभी तक। देश में बढ़ते पेट्रोल-डीजल के दामों से जनता लगातार परेशान है. मुंबई में पेट्रोल के दाम 90 रुपए करीब पहुंच गए है. वहीं बढ़ते तेल के दामों के बीच केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने स्वीकार किया कि पेट्रोल, डीजल की कीमतें काफी ऊंची हो चुकी हैं और इनसे जनता परेशान हो रही है। बता दें कि मुंबई में पेट्रोल का दाम 89.54 रुपए लीटर हो गया। इसी तरह डीजल की कीमत 09 पैसे की बढ़त के साथ 78.42 रुपए प्रति लीटर हो गई है। अकेले महाराष्ट्र के ही कई शहरों में पेट्रोल 90 से 91 रुपये लीटर और डीजल 80 रुपये लीटर से ऊपर हो चुका है।

गडकरी ने तीसरे ब्लूमबर्ग इंडिया इकनॉमिक फोरम को संबोधित करते हुए कहा कि एक चीज है कि ईंधन के दाम काफी ऊंचे हैं। यह एक ऐसी स्थिति है जबकि लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। गडकरी ने कहा कि उन्हें बताया गया है कि इस बात की संभावना है कि वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल के दाम नीचे आएंगे।