अजब-गज़ब: अस्पताल में चूहे पी गए सौ बोतल ग्लूकोज़, जानिए क्या किया उसके बाद

खबरें अभी तक। अस्पताल में चूहे ग्लूकोज पी रहे हैं. यह बात डाक्टरों तक पहुंची तो वह सन्न रह गए. यह सुनने में थोड़ा अटपटा जरूर है लेकिन सौ फीसद सच है.जिला अस्पताल में मरीजों का ग्लूकोज चूहे पी रहे है. इसका खुलासा तब हुआ,जब अस्पताल में भर्ती बच्चों को ग्लूकोज चढ़ाने के लिए स्टोर में डिमांड भेजी गई. यहां ग्लूकोज का पैकेट बाहर निकाला गया तो वह खाली मिला. यह कारनामा चूहों के झुंड ने कर दिखाया है. यहां अब तक सौ से अधिक ग्लूकोज के बोतल खाली पाए गए हैं.

इन दिनों स्वास्थ्य विभाग में अजब-गजब मामले सामने आ रहे हैं. जिला अस्पताल के चिल्ड्रेन वार्ड में बच्चों के ग्लूकोज पर चूहों की नजर पड़ गई है, हाल यह है कि बच्चों की जगह चूहे भी ग्लूकोज पीकर इधर-उधर कूद रहे हैं. चिल्ड्रेन वार्ड में करीब 100 ग्लूकोज गुपचुप तरीके से चूहों ने पीकर बोतल खाली कर दिया है. स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदारों की जब उन खाली बोतलों पर नजर पड़ी तो चौंक गए.

चूहों के इस कारनामों से वहां पर तैनात कर्मचारी काफी परेशान हैं और इससे छुटकारा पाने के लिए तरकीब खोज रहे. जिस बोतल के सारे ग्लूकोज चूहे पी गए उनकी रिपोर्ट जिम्मेदारों ने सीएमएस को दे दी है.चिल्ड्रेन वार्ड में ग्लूकोज की अधिक आवश्यकता पड़ती है, ऐसे में वहां पर्याप्त मात्रा में ग्लूकोज स्टोर किए गए हैं. स्टोर में कैसे चूहे घुस गए, अधिकतर बोलते काटकर ग्लूकोज पी गए, इसकी जानकारी मिली है. स्टोर में दवाओं को सुरक्षित करने के लिए उपाय किए जा रहे हैं.