100 से अधिक लोग वायरल बुखार की चपेट में, मारने वालो कि सख्या हुई 28

खबरें अभी तक। सीतापुर के जमुनापुर में वायरल बुखार से मारने वालो कि सख्या 28 हो गई है. 100 से अधिक लोग वायरल बुखार की चपेट में है. स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों की माने तो उनका साफ तौर पर कहना है कि हमारी टीमें बहुत तेजी से काम कर रही हैं, गांव का दूषित पानी और गन्ना मिल की गंदगी की वजह से बीमारियां फैल रही है.

वहीं जब ग्रमीणों से बात की गई तो उनका साफ तौर पर ये कहना था कि यहां इलाज के लिए लगाई गई टीमें स्कूल में बैठी रहती हैं जब हम लोग इलाज के लिए कहते हैं तो डॉक्टर साहब कहते है कि जिसको भी दवा लेनी है वो स्कूल में आये लेकिन जो मरीज ज्यादा सीरियस है तो वो चलकर कैसे जाए.

वहीं कुछ परिवारों का कहना है कि हम सभी लोग गांव छोड़कर जा रहे हैं. उधर मौके पर पहुंचे एसडीएम मिश्रिख ने बताया कि लखनऊ से स्वास्थ्य विभाग के डारेक्टर को बुलाया गया है और गन्ना मिल को नोटिस जारी किया गया है. पानी शुद्ध करने के लिए जल निगम की टीमो को बुलाया गया है.