पिरडी डंपिंग साइट मामला में पिरडी वासियों को मिली थोड़ी राहत

खबरें अभी तक। जिला कुल्लू के पिरडी कूड़ा सयंत्र को शिफ्ट करने की मांग को लेकर ग्रामीण सोमवार को भी मौके पर डटे रहे. शाम के समय प्रशासन की ओर से नायाब तहसीलदार दौलत ठाकुर मौके पर पहुंचे और उन्होंने ग्रामीणों की मांगों को सुना. ग्रामीणों ने उन्हें अवगत करवाया की एनजीटी के आदेशों के बाद भी इसे यहां से बदला नहीं गया है, जबकि ग्रामीण एनजीटी के आदेशों का पालन करने की प्रशासन से गुहार लगा रहे है.

उन्होंने कहा कि ऐसा देश मे पहली बार हुआ है कि ग्रामीणों को एनजीटी के आदेशों का पालन करवाने के लिए धरना देना पड़ रहा हो. ग्रामीणों ने कहा कि वो शांतिपूर्ण तरीके से अपना रोष व्यक्त कर रहे है. और प्रशासन उन्हें रोकने के लिए धारा 144 लागू कर रहा है, जो उनकी समझ से परे है. उन्होंने कहा कि जब तक प्रशासन उनकी मांगों पर गौर नही करता है तब तक वो डटे रहेंगे.