अशोक तंवर की साइकिल यात्रा के 5वें चरण का हुआ समापन

ख़बरें अभी तक। हरियाणा के पलवल जिले में हथीन की अनाज मंडी में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अशोक तंवर की साइकिल यात्रा के पांचवें चरण का समापन हुआ. इस अवसर पर अशोक तंवर का फूलमालाओं से जोरदार स्वागत किया गया. इस मौके पर अशोक तंवर ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी जाति‍ और धर्म की राजनीति करके देश को बांटने का काम करती है. ऐसी ताकतों को सबक ‌सिखाने की जरूरत है और कांग्रेस नेता राहुल गांधी के हाथ मजबूत करने होंगे. इसे लेकर ये साइकिल यात्रा पूरे प्रदेश में चलाई जा रही है.

इसके अलावा तंवर ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी सरकार ने लोगों से रोजगार छीनने का काम किया है और वादा लोगों से रोजगार देने का किया था. महिला असुरक्षा के मामले में हरियाणा देश में नंबर वन बना है तो वहीं देश भी महिलाओं के प्रति बढ़ते अपराधों को लेकर विश्व में नंबर वन बन गया है. भाजपा का स्वच्छता अभियान पूरी तरह से फेल है. आज भी लोगों के घरों में टॉयलेट नहीं हैं. जहां टॉयलेट बने हैं, वहां पानी की व्यवस्था नहीं है, जिसकी वजह से टॉयलेटों का इस्तेमाल नहीं होता. स्कूलों में भी टॉयलेटों का यही हाल है, जिसकी वजह से लड़कियों ने सरकारी स्कूलों में जाना छोड़ दिया है.