शिवपाल यादव ने जारी किया नई पार्टी का झंडा, मुलायम को मिली जगह

ख़बरें अभी तक। उत्तर प्रदेश के सबसे बड़े सियासी कुनबे में फूट बढ़ती जा रही है. सपा से अलग होकर शिवपाल यादव ने समाजवादी सेकुलर मोर्चा बनाने से पहले ही मुलायम सिंह को अपनी पार्टी से चुनाव लड़ाने की बात कह चुके हैं और अब उनकी पार्टी के झंडे पर भी मुलायम की फोटो लगाई गई है.  शिवपाल यादव ने सोमवार को अपनी नई राजनीतिक पार्टी समाजवादी सेकुलर मोर्चा का औपचारिक झंडा जारी किया, जिसपर एक ओर शिवपाल तो दूसरी ओर उनके बड़े भाई मुलायम सिंह की फोटो दिख रही है. इस झंडे में समाजवादी पार्टी के झंडे का रंग लाल और हरा भी शामिल है, साथ ही पीले रंग को भी बीच में जगह दी गई है. शिवपाल ने अपनी गाड़ी पर समाजवादी सेकुलर मोर्चा का झंडा लगाया है.इससे पहले शिवपाल यादव ने सपा के संस्थापक और अपने बड़े भाई मुलायम सिंह यादव को 2019 लोकसभा चुनाव में मैनपुरी से अपनी पार्टी की टिकट पर चुनाव लड़ने का ऑफर दिया था. शिवपाल यादव ने कहा, ”हम चाहते हैं कि आगामी आम चुनावों में मुलायम सिंह यादव हमारी पार्टी से चुनाव लड़ें. हमने पहले ही लोकसभा की 80 सीटों पर लड़ने का फैसला किया है और अब सपा के साथ किसी भी तरह के मेल-मिलाप के दरवाजे बंद हो चुके हैं.