अवैध शराब माफियाओं पर पुलिस ने कसा शिकंजा, छापेमारी के दौरान 200 लीटर कच्ची शराब बरामद

खबरें अभी तक। जिले में लगातार बढ़ते Illegal liquor व कच्ची शराब के खिलाफ पुलिस विभाग अभियान चलाकर शराब माफियाओं पर शिकंजा कसने का काम कर रही है। इसी क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शलभ माथुर के निर्देश पर कच्ची शराब के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत मुखबिरों द्वारा सूचना पाकर आज बेलीपार पुलिस ने फरसही से तीन अभियुक्त विश्व नाथ पुत्र सीताराम निषाद, बैजू निषाद पुत्र राम जियावन तथा सुनील चौधरी पुत्र रामनिवास निवासीगण मंझरिया बिस्तौली थाना खोराबार को गिरफ्तार किया है।

वहीं छापेमारी के दौरान अवैध कारोबारियों के पास से 200 लीटर कच्ची शराब, एक बोरी नौशादर, दो किलो खुली नौशादर, 10 किलो यूरिया, 2 बोरी गुड, लहन व नकली शराब बनाने के उपकरण आदि को किया बरामद किया गया है।

इस सम्बन्ध में सीओ बांसगांव ने बताया कि पकड़े गये अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेजा गया व सामग्रियों को नष्ट कर दिया गया है। वहीं लगातार क्षेत्र में इस तरह के अभियान चलाकर कच्ची शराब के कारोबारियों पर शिकंजा कसा जायेगा।