नॉर्थ इंडिया में कड़ाके की ठंड जारी, दिल्ली में पारा शिमला के बराबर पहुंचा

खबरें अभी तक। कश्मीर और हिमाचल से आ रही ठंडी हवाओं के चलते दिल्ली-एनसीआर समेत नॉर्थ इंडिया में कड़ाके की ठंड जारी है. कोहरे और धुंध का असर ट्रेन-एयर ट्रैफिक पर हुआ। शुक्रवार को दिल्ली आने वाली 62 ट्रेन लेट हैं और 18 को रद्द करना पड़ा. 17 फ्लाइट भी देरी से चल रही हैं। गुरुवार को दिल्ली में टेम्परेचर 5 डिग्री सेल्सियस रहा. यह सीजन का सबसे ठंडा दिन रहा। वहीं, गाजियाबाद के हिंडन समेत एनसीआर के कुछ इलाकों में पारा शिमला के बराबर 2.9 डिग्री तक पहुंच गया.  राजधानी में बुधवार रात 2.30 बजे से गुरुवार सुबह 8.30 बजे तक विजिबिलिटी जीरो रही. वेदर डिपार्टमेंट ने कहा है कि अगले दो दिन मौसम ऐसा ही रहेगा.

दिल्ली में मिनिमम टेम्परेचर 5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा. गुरुवार सीजन का सबसे ठंडा दिन रहा. गाजियाबाद के हिंडन समेत एनसीआर के कुछ इलाकों में पारा शिमला के बराबर 2.9 डिग्री तक पहुंच गया. हिमाचल प्रदेश के ज्यादातर जिलों में भी मिनिमम टेम्परेचर दिल्ली जितना ही है.

जम्मू में रात का टेम्परेचर 2.7 डिग्री, श्रीनगर में -3.9 डिग्री और वैष्णो देवी (कटरा) में 5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.  मध्य प्रदेश में ठंडी हवाओं के चलते मध्य प्रदेश के 13 शहरों में पारा 5 डिग्री या उससे नीचे दर्ज किया गया.  ग्वालियर प्रदेश में सबसे ठंडा रहा. यहां पारा 1.9 डिग्री पर रहा. यूपी के कई इलाकों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है.  लखनऊ में टेम्परेचर 6 और कानपुर में 7 डिग्री सेल्सियस रहा.  कई शहर शीतलहर की चपेट में हैं. इस्लामनगर में 4 बच्चे ब्रान्को निमोनिया की चपेट में आ गए. इनमें से दो की मंगलवार रात मौत हो गई.