भारत देगा चीन को झटका, रोकेगा सरकारी सामान की बिक्री

ख़बरें अभी तक। केन्द्र सरकार रुपये की गिरती कीमत को रोकने के लिए और देश का चालू खाता नियंत्रण में रखने के लिए सामानों के आयात में कटौती करने का मन बना रही है। पाबंदी के लिहाज से जिन सामानों पर नजर होगी, उनमें ज्यादातर चीन से आयातित वस्तुएं हैं क्योंकि भारत का चीन के साथ 63 अरब डॉलर से अधिक का व्यापार घाटा है। अगर भारत सामान के आयात में कटौती करता है तो यह चीन के लिए बड़ा झटका होगा। गौरतलब है कि भारत में कच्चा तेल, बहुमूल्य पत्थर, इलैक्ट्रॉनिक्स, बड़ी-बड़ी मशीनें, ऑर्गैनिक कैमिकल्स, पशु एवं वनस्पति तेल व लोहा और स्टील का सबसे ज्यादा आयात होता है। ऐसे गैर-जरूरी सामानों की लिस्ट में फिनिश्ड इलैक्ट्रॉनिक्स, कुछ कपड़ों, ऑटोमोबिल्स और घडिय़ों जैसे टिकाऊ कन्ज्यूमर प्रॉडक्ट्स आदि शामिल हो सकते हैं। इनके अलावा सरकार के संभावित फैसले का टैलीविजन, कैमरा जैसे आइटम्स पर भी पड़ सकता है।