रेवाड़ी रेपकांड- SIT ने आरोपियों पर की ईनाम की घोषणा, एक आरोपी सेना में कार्यरत है

ख़बरें अभी तक। रेवाड़ी गैंगरेप मामले में पुलिस की तरफ से अब आरोपियों पर ईनाम की घोषणा कर दी है। प्रेस कांफ्रेंस करते हुए एसआईटी इंचार्ज नाजनीन भसीन ने आरोपियों के बारे में सुराग देने की अपील की। उन्होंने कहा कि सुराग देने वाले को एक लाख का ईनाम दिया जाएगा। वहीं पुलिस पीड़िता के गांव जाकर आरोपियों के परिवार वालों के बारे में जानकारी जुटाएगी। पीड़िता परिवार को सुरक्षा भी दी जाएगी। रेवाड़ी गैंगरेप मामले की जांच करने के लिए एसआईटी का गठन कर दिया गया था। इसके तहत जांच करते हुए एसपी नाजनीन भसीन पीड़िता से मिलने के लिए पहुंची। मुलाकात के बाद एसपी ने कहा कि मैंने पीड़िता से बातचीत की है। फिलहाल उसकी हालत स्थिर है। मुख्य आरोपियों की पहचान हो गई है। एसआईटी हर पहलू से मामले की जांच करेगी। बता दें कि अभी तक सभी आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. वहीं एक आरोपी सेना में है जो राजस्थान में तैनात है.