शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर बड़ी कार्रवाई, 400 लाइसैंस निलबिंत तो 150 गए जेल

ख़बरें अभी तक।  नशा कर गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ पुलिस बड़े स्तर पर कार्रवाही कर रही है. हिमाचल के नाहन में नशे में गाड़ी चलाने पर एस.डी.एम. ने 400 चालकों के लाइसैंस 3 महीने के लिए रद्द कर दिए हैं। नए मोटर वाहन अधिनियम के तहत अगर निलम्बित लाइसैंस धारक का फिर से नशे की हालत में गाड़ी चलाते हुए चालान हुआ तो चालक का लाइसैंस खारिज ही कर दिया जाएगा।वहीं नशे में गाड़ी चलाने पर अदालत ने 150 से ज्यादा दोषी चालकों को एक दिन व कुछ चालकों को 7 दिन जेल में रखने के आदेश सुना चुकी हैं। चालकों को लाइसैंस निलंबन और इस अपराध में मिलने वाली सजा को हल्के में नहीं लेना चाहिए, क्योंकि इन लोगों को उस वक्त परेशानी खड़ी होगी, जब ये लोग भविष्य में कभी चरित्र प्रमाण के लिए पुलिस रिपोर्ट के लिए आवेदन करेंगे। सजा पाए चालक पुलिस के रिकार्ड में दर्ज होंगे।