इंफोसिस के नए सीईओ सलिल एस. पारेख को मिलेगा 16.25 करोड़ रुपए का सालाना वेतन

खबरें अभी तक। अपने शीर्ष अधिकारी को उच्च वेतन देने पर होने वाली संभावित आलोचना को रोकने के लिए वैश्विक सॉफ्टवेयर दिग्गज इंफोसिस ने कहा कि वह नए मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निदेशक (सीईओ और एमडी) सलिल एस. पारेख को 16.25 करोड़ रुपये का सालाना वेतन देगी. बंबई शेयर बाजार को दी गई नियामकीय सूचना में कंपनी ने कहा कि 6.5 करोड़ रुपये के नियत वेतन और 9.75 करोड़ रुपये के परिवर्तनीय वेतन के अतिरिक्त पारेख को 3.5 करोड़ रुपये के बराबर सीमित स्टॉक यूनिट (आरएसयू) या शेयर (5 रुपये के फेस वैल्यु) मिलेगा और 13 करोड़ रुपये का वार्षिक प्रदर्शन इक्विटी अनुदान मिलेगा.

इस तरह कुल मिलाकर उन्हें पांच सालों के लिए 32.5 करोड़ (50 लाख डॉलर) का पैकेज दिया जा रहा है.पारेख का समग्र सालाना वेतन (50 लाख डॉलर) कंपनी द्वारा पूर्व सीईओ विशाल सिक्का को दिए गए 1.16 करोड़ डॉलर (72 करोड़ रुपये) से 45 फीसदी कम है. सिक्का इस पद पर 1 अगस्त 2014 से 24 अगस्त 2017तक रहे.

इंफोसिस के संस्थापक नारायण मूर्ति ने सिक्का को इतना अधिक वेतन देने के लिए कई बार आलोचना की थी और कहा था कि शीर्ष अधिकारियों का वेतन सीमित होना चाहिए. पारेख को वेतन और शेयरों के अलावा उनके कार्यकारी पद पर लागू होनेवाले स्वास्थ्य और जीवन बीमा के लाभ भी मिलेंगे.