विक्रेताओं ने अपनी मांगों को लेकर एक सात सूत्रीय मांगपत्र एसडीएम को सौंपा

ख़बरें अभी तक। बुलंदशहर के उचित दर सस्ता गल्ला विक्रेताओं ने राज्य कर्मचारी का दर्जा दिए जाने सहित अपनी मांगों को लेकर एक सात सूत्रीय मांगपत्र एसडीएम को सौंपा। इससे पहले एकत्रित होकर सभी राशन डीलरों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर प्रदर्शन करते हुए तहसील में पहुंचे जहां पर मुख्यमंत्री के नाम 7सूत्रीय मांगों को लेकर एक ज्ञापन एसडीएम इंद्र नंदन सिंह को सौंपा गया। राशन डीलरो ने मांग की है कि उचित दर विक्रेताओं का मानदेय 30 हजार प्रतिमान देय निर्धारित किया जाए।

गोदाम से दुकान तक कि माल की ढुलाई की उचित व्यवस्था शासन द्वारा दिया जाए। दुकान का किराया एवं बिजली का बिल दिया जाए। पर्यवेक्षकों की ड्यूटी को समाप्त किया जाए धारा 3/7 को समाप्त किया जाए। बिक्री मशीन चलाने को एक सहायक एवं स्टेशनरी की व्यवस्था की जाए। अतः सभी उचित दर विक्रेताओं को राज्य कर्मचारी का दर्जा दिया जाए। उन्होंने कहा कि यदि ये मांगे पूरी नहीं हुई तो सभी उचित विक्रेता अनिश्चितकालीन धरना देने पर बाध्य होंगे।