करण दलाल ने INLD-BSP गठबंधन पर बोला हमला, मायावती को लिखा पत्र

ख़बरें अभी तक। हरियाणा विधानसभा में विपक्ष के नेता अभय सिंह चौटाला और कांग्रेस विधायक करण सिंह दलाल के बीच विधानसभा में हुआ जूता प्रकरण बसपा अध्यक्ष मायावती के दरबार तक पहुंच गया है। करण दलाल ने मायावती को पत्र लिखा है। पत्र में करण दलाल ने इनेलो और अभय चौटाला को एससी-एसटी विरोधी बताते हुए हरियाणा में बसपा का इनेलो से बसपा का गठबंधन तोड़ने का आग्रह किया है।

करण दलाल ने पत्र लिख के एक नया दांव खेल दिया है.  माना जा रहा है कि हरियाणा में कांग्रेस भी बसपा से गठबंधन करने की इच्‍छुक है। पूर्व मुख्‍यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ऐसी इच्‍छा कई बार जता चुके हैं। चुंकि हरियाणा के बाहर के राज्यों में भी कांग्रेस औऱ बसपा का गठबंधंन है. वहीं दलाल ने चौटाला के खिलाफ चंडीगढ़ पुलिस में भी शिकायत दे रखी है। शिकायत में उन्‍होंने अभय चौटाला पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। लेकिन सबसे बड़ी बात की दो बड़े नेताओं के बीच आपसी विवाद के चलते चंडीगढ़ पुलिस ने फिलहाल इस पर चुप्पी साध ली है। दूसरी ओर, चौटाला का कहना है कि उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत देने की दलाल की पुरानी आदत है।