जिला परिषद अध्यक्ष रोहिणी ने किया मंदिर की सड़क का निरीक्षण

ख़बरें अभी तक। जिला कुल्लू के उपमण्डल बजार के तहत पड़ने बाले अधिष्ठाता देव श्रीबड़ा छमाहूं के मुख्य मंदिर दलयाड़ा को जाने वाली सड़क की खस्ताहालत को देखते हुए जिला परिषद अध्यक्ष रोहिणी चौधरी ने सड़क का निरीक्षण किया। अध्यक्ष ने सड़क की खराब दशा को सुधारने के लिए लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जल्द ही सड़क के गिरे हुए डंगो को दोबारा लगाया जाएगा और उसके बाद जेसीबी मशीन की सहायता से सड़क को बहाल करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि मौके पर सड़क की हालत काफी खराब पाई गई। जिसके चलते अधिकारियों से भी इसकी जवाबदेही मांगी गई है। गौर रहे कि सड़क की खराब हालत को देखते हुए आक्रोशित लोगों ने सरकार के विरोध का एक नया तरीका निकाला था।

ग्रामीणों ने अब तंग होकर आम जनता से मार्ग बहाली के लिए चंदा देने की अपील की है और स्वयं सड़क मार्ग बहाल करने की बात थी। ग्रामीणों ने अपनी अपील में कहा कि बंजार विस् क्षेत्र की कोटला व चकुरठा पंचायत के मध्य देव श्रीबड़ा छमाहूं के मुख्य मंदिर को जाने वाली सड़क बहाली को स्वेच्छा अनुसार चंदा देने की कृपा करें।  जनता में इस बात को लेकर भारी आक्रोश था कि पांच वर्षों से एक मार्ग बहाल नहीं किया जा सका। स्थानीय लोगों ने बताया कि ग्रामीणों ने जमीन इसलिए सड़क को दी थी ताकि उन्हें सुविधा मिल सके और मंदिर में जो श्रद्धालू आते हैं उन्हें पैदल यात्रा न करनी पड़े। वहीं, अध्यक्ष रोहिणी के आश्वासन के बाद ग्रामीणों में सड़क बहाली को लेकर आस जग गई है।